Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

UPSRTC की पुरानी बसें अब बच्चों के Classrooms के लिए हाेंगी इस्तेमाल

लखनऊः भीख मांगने से मुक्त कराए गए बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास चलाने के लिए एक नई पहल के तहत यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने लखनऊ नगर निगम (एलएमसी) को पुरानी बस बेचेगी। यूपीएसआरटीसी खराब बस को आरक्षित मूल्य (मूल लागत का लगभग 12 प्रतिशत) पर एलएमसी को बेचेगी।

नगर निगम को सौंपने से पहले यूपीएसआरटीसी बस की मरम्मत और नवीनीकरण करेगा। बस बच्चों के लिए क्लास रूम का काम करेगी। यूपीएसआरटीसी वही बस देगी जो कम से कम दस साल पुरानी हो और 11 लाख किलोमीटर से अधिक चली हो।

 

 

Exit mobile version