Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Uttar Pradesh accident : एसयूवी-ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, हादसे में 4 की हुई दर्दनाक मौत, 5 घायल

Road Accident in Basti

Road Accident in Basti

Uttar Pradesh accident : उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आयी है। बता दे कि नौगढ़ थाना क्षेत्र में एक एसयूवी और एक ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। इस दर्दनाक हादसे में एक महिला और सात साल की बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

दुर्घटना की जानकारी देते हुए चंदौली के पुलिस क्षेत्रधिकारी (सीओ) ने बताया कि एसयूवी में सवार इश्तखार अहमद (45), अख्तर अंसारी (50), हकीमुन निसा (35) और सायना (सात) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त, दुर्घटना में एसयूवी में सवार पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और वर्तमान में नजदीकी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि इश्तखार चंदौली के रहने वाले थे, जबकि दुर्घटना में जान गंवाने वाले तीन अन्य लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे और वे यहां अपने रिश्तेदारों से मिलने आए थे। सीओ ने बताया कि यह दुर्घटना बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे हुई, जब एसयूवी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।

Exit mobile version