Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

उत्तर प्रदेश के CM Yogi ने भी एक्स पर बदला अपना बायो, लिखा- मोदी का परिवार

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में अपने एक्स अकाउंट के बायो को बदलते हुए उसमें अपने नाम के बाद मोदी का परिवार लिख दिया है। दरअसल, पीएम मोदी ने तेलंगाना में एक जनसभा के दौरान इंडी गठबंधन को निशाने पर लेते हुए पूरे देश को अपना परिवार बताया। इसके बाद पीएम मोदी के समर्थन में देशभर के शीर्षस्तर के बीजेपी नेताओं ने अपने नाम के साथ मोदी का परिवार लिख दिया।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने एक्स अकाउंट पर अपने नाम के साथ मोदी का परिवार लिखा है। प्रधानमंत्री मोदी ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बयान पर पलटवार करते हुए पूरे देश को अपना परिवार बताया है। इसके बाद भाजपा नेताओं ने भी पीएम मोदी के समर्थन में अपने एक्स अकाउंट के बायो में मोदी का परिवार जोड़ लिया है। इससे पहले 2019 में प्रधानमंत्री मोदी के चौकीदार वाले नारे के बाद देशभर के बीजेपी नेताओं और यहां तक कि बड़ी संख्या में आम जनता ने भी अपने नाम के साथ मैं भी चौकीदार जोड़ लिया था।

Exit mobile version