Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

झूठी शान की खातिर प्रेमी जोड़े की हत्या, गिरफ्तार

Uttar Pradesh Crime

Uttar Pradesh Crime

Uttar Pradesh Crime : बागपत जिले के बड़ौत क्षेत्र में एक युवा प्रेमी युगल की हत्या कर दी गई। इस मामले में लड़की के पिता और चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि इस जोड़े की हत्या झूठी शान की खातिर की गई। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि बड़ौत थाना क्षेत्र के जाैनमाना गांव के निवासी राजेश्वर के बेटे बलराम (21) और पुष्पेंद्र की बेटी दृष्टि (18) के बीच प्रेम संबंध थे।

इसके बारे में उनके परिवार के सदस्यों को पता नहीं था। उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह बलराम दृष्टि से मिलने उसके घर गया था। उस वक्त उसके परिवार के अन्य सदस्य मौजूद नहीं थे। इसी बीच, दृष्टि का पिता पुष्पेंद्र वापस लौटा तो उसने दोनों को कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थिति में पाया। इससे तैश में आकर उसने रस्सी से दोनों का गला घोंटकर कथित तौर पर हत्या कर दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि बलराम नाई समुदाय से था, जबकि दृष्टि जाट समुदाय से थी।

घटना को लेकर गांव में आक्रोश फैल गया

बड़ौत थाने के निरीक्षक मनोज कुमार चहल ने बताया कि बलराम के पिता राजेश्वर की शिकायत के बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और दृष्टि के पिता पुष्पेंद्र और उसके चचेरे भाई विनीत को गिरफ्तार कर लिया गया है। राजेश्वर का दावा है कि उसका बेटा बलराम अपने घर के बाहर खड़े होकर दांत साफ कर रहा था, तभी पुष्पेंद्र का बेटा शक्ति और उसका चचेरा भाई सुमित उसके पास आए और किसी बहाने से उसे अपने साथ ले गए।

उसने कहा कि आधे घंटे बाद जब बलराम का फोन बंद मिला तो उसके परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, तभी पता चला कि पुष्पेंद्र के घर के अंदर उसकी हत्या कर दी गई है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। इस घटना को लेकर गांव में आक्रोश फैल गया और बलराम के परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दृष्टि बड़ौत में कंप्यूटर की ट्रेनिंग ले रही थी, जबकि बलराम जनता वैदिक डिग्री कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था।

Exit mobile version