Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

उत्तर प्रदेश सरकार गौमाता को दे ‘राजमाता’ का दर्जा

नयी दिल्ली: महाकुंभ-2025 की तैयारियों के बीच उत्तर प्रदेश में गौहत्या के बढ़ते मामलों को लेकर महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा ने सोमवार को राज्य सरकार से गौ माता को ‘राजमाता’ का दर्जा देने, गंगा में गौमांस के अवशेष और खून डालने वालों पर कार्रवाई करने और गाजियाबाद में संचालित सभी मीट फैक्ट्रियों के ध्वस्तीकरण की मांग की।

आज यहां प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित प्रेस वार्ता में कम्प्यूटर बाबा ने सरकार की नीतियों और प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए तीन प्रमुख मांगें रखी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सनातन धर्म और उसके मूल्यों की रक्षा की उम्मीदें थीं, लेकिन गौहत्या के मामलों में वृद्धि के कारण यह विश्वास टूटता नजर आ रहा है।

उन्होंने विशेष रूप से गौतमबुद्धनगर में हाल ही में पकड़े गए 340 टन गौमांस का जिक्र करते हुए इसे सनातन धर्म पर ‘कुठाराघात’ बताया। उन्होंने कहा कि गौमांस को भैंस का मांस बताकर अवैध तरीके से सप्लाई किया जा रहा था, जिसमें हजारों गायों की क्रूर हत्या शामिल है। कम्प्यूटर बाबा ने दावा किया कि इस गौमांस के अवशेष और खून को गंगा नदी में बहाया जा रहा है, जिससे गंगा की पवित्रता दूषित हो रही है।

कम्प्यूटर बाबा कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अगर 16 दिसंबर तक हमारी मांगें पूरी नहीं की तो वह गाजियाबाद सहित पूरे देश में बड़ा आंदोलन करते हुए धर्म संसद का आयोजन करेंगे। महामंडलेश्वर ने सरकार और शंकराचार्य से सवाल किया कि गौ के अवशेष व खून से सने गंगा जल में साधु संत कैसे स्नान करें? अगर गौ अवशेष से और खून से सने गंगा जी में ही स्नान करना है तो साधु संतों को कुंभ जाने की क्या जरूरत है हम बूचड़खाने में ही स्नान कर लेंगे।

Exit mobile version