मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में बांकेबिहारी मंदिर की दान पेटियों से करीब 10 लाख रुपये कथित रूप से चुराने के लिए एक बैंककर्मी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, वृन्दावन में बांकेबिहारी मंदिर की दान पेटियों में शनिवार को आई रकम की गिनती करते समय एक बैंककर्मी ने पांच सौ और दो सौ रुपयों की कई गड्डी अपनी पैंट में छुपा लीं, जिसे नियंत्रण कक्ष में सीसीटीवी की निगरानी कर रहे मंदिर के सुरक्षार्किमयों ने देख लिया।
पुलिस ने बताया कि सुरक्षार्किमयों की शिकायत पर पुलिस के सामने आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके कपड़ों से कुल एक लाख 28 हजार 600 रुपये बरामद हुए। पुलिस के मुताबिक, आरोपी से पूछताछ में पता चला कि इससे पहले भी वह दो दिन में करीब साढ़े आठ लाख चुराकर अपने घर ले जा चुका था।
सदर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्रधिकारी (सीओ) संदीप कुमार ने बताया कि शनिवार को बांकेबिहारी मंदिर में 16 दान पेटियों में आई दान की रकम की गिनती की जा रही थी। उन्होंने बताया कि मंदिर प्रबंधन के कहने पर कुछ बैंककर्मी भी इस मासिक गिनती में शामिल थे। अधिकारी ने बताया कि इन बैंकर्किमयों में से मथुरा की केनरा बैंक शाखा की ओर से एक अधिकारी अभिनव सक्सेना भी शामिल था।
आरोपी मूल निवासी से रामपुर का रहना वाला है और फिलहाल मथुरा की अशोका सिटी में रहता है।कुमार ने बताया कि नियंत्रण कक्ष में सीसीटीवी पर निगरानी कर रहे मंदिर के सुरक्षार्किमयों ने देखा कि वह (अभिनव सक्सेना) रकम की गिनती करने के साथ-साथ अपने कपड़ों में भी नोटों की गड्डियां छुपाता जा रहा था।
उन्होंने बताया कि मंदिर प्रबंधन ने जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को बुलाकर सबके सामने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 1,28,600 रुपये बरामद हुए।
अधिकारी ने बताया कि जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी ने कबूल किया कि उसने बीते दो दिनों में भी 8,55,300 रुपये चुराए हैं, जिसे अशोका सिटी स्थित उसके आवास से बरामद कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मंदिर के प्रबंधक मुनीश कुमार शर्मा की तहरीर के आधार पर चोरी एवं अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर आरोपी बैंककर्मी को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।
केनरा बैंक की वृन्दावन शाखा के प्रबंधक मोहित कुमार ने बताया कि अभिनव वृन्दावन की शाखा में 2020 से 2024 तक तैनात था लेकिन इसके बाद उसका तबादला ऋण विभाग में मथुरा हो गया।
उन्होंने बताया कि फिलहाल आरोपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।