भेड़ियों के आतंक से दहल रहा पूरा इलाका, छत पर सो रहे बच्चे को बनाया निशाना

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के महसी क्षेत्र में आदमखोर भेड़ियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। 5 भेड़ियों के पकड़े जाने के बाद अकेला बचा छठा भेड़ियां लगातार महिलाओं और बच्चों पर हमला कर रहा है। रविवार की रात को भी इस भेड़ियां ने छत पर सो रहे 11 वर्षीय.

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के महसी क्षेत्र में आदमखोर भेड़ियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। 5 भेड़ियों के पकड़े जाने के बाद अकेला बचा छठा भेड़ियां लगातार महिलाओं और बच्चों पर हमला कर रहा है। रविवार की रात को भी इस भेड़ियां ने छत पर सो रहे 11 वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया। हमले में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया है। पहले उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी में प्राथमिक इलाज के लिए ले जाया गया जहां से उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया है।

महसी के हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरी में बीती रात को करीब ढाई बजे अपनी माँ के साथ घर की छत पर सोते समय इबरार (11) पर अचानक एक भेड़ड़िया ने हमला कर दिया। भेड़िया छत पर चढ़ गया और उसने इबरार की गर्दन पकड़ ली। जब बच्चे ने छटपटाना शुरू किया, तो उसकी माँ जाग गई और उसने तुरंत भेड़िए को चादर को लपेटकर मारने की कोशिश की। कुछ समय तक भेड़िया बच्चे को घसीटने का प्रयास करता रहा, लेकिन बच्चे की माँ की तेज चिल्लाहट ने अंतत: भेड़िए को भागने पर मजबूर कर दिया।

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को भेडिया प्रभावित महसी क्षेत्र का दौरा किया था, जहां उन्होंने स्थानीय निवासियों से उनकी चिंताओं को सुनकर घटना के कारणों का मूल्यांकन किया था और अधिकारियों को आदमखोर से निजात दिलाने के लिये उचित दिशा निर्देश दिये थे।

- विज्ञापन -

Latest News