Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सहारनपुर में पटाखा फैक्टरी में आग लगने से मजदूर की मौत

सहारनपुर ः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में एक पटाखा फैक्टरी में शुक्रवार देर रात आग लगने से एक मजदूर की मौत हो गई और धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद फैक्टरी मालिक फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है। इस बीच, दमकल की कई गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गागलहेड़ी में कैलाशपुर के छज्जूपुर गांव में जय भवानी पटाखा फैक्टरी के गोदाम में शुक्रवार रात 11 बजे अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। आग की लपटों और बारूद में हुए धमाकों से पूरा इलाका दहल गया। जैन ने बताया कि ग्रामीणों ने गागलहेड़ी पुलिस को आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही गागलहेड़ी पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को बुझाने का अभियान शुरू कर दिया।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने भी पानी और मिट्टी से आग बुझाने में मदद की। जैन के मुताबिक, हादसे के समय फैक्टरी में करीब 10 मजदूर काम कर रहे थे और वे आग लगते ही बाहर की तरफ भागे, लेकिन एक मजदूर प्रेम प्रकाश (40) इस घटना में जिंदा जल गया। पुलिस ने मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जैन ने बताया कि फैक्टरी मालिक अनिल लाम्बा हादसे के बाद से ही फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। जैन के अनुसार, ऐसी जानकारी मिली है कि फैक्टरी मालिक के पास पटाखा फैक्टरी संचालन का लाइसेंस नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू से घटना की जांच कर रही है।

Exit mobile version