Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

योगी आदित्यनाथ का केदारनाथ में दो दिवसीय कार्यक्रम

देहरादून/रुद्रप्रयागः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार से दो दिवसीय उत्तराखंड के केदारनाथ भ्रमण पर रहेंगे। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने योगी के निर्धारित कार्यक्रम को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों को उनसे संबंधित आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार योगी आदित्यनाथ 07 अक्टूबर को दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर हैलीपैड़ पीटीसी ग्राउंड नरेंद्रनगर से हैलीकॉप्टर के माध्यम से जनपद हेतु प्रस्थान कर 03:20 बजे श्री केदारनाथ हैलीपैड़ पहुंचेंगे। 03:25 बजे केदारनाथ हैलीपैड़ से प्रस्थान कर 03:30 बजे जीएमवीएन गेस्ट हाउस केदारनाथ पहुंचेंगे। रात्रि विश्रम केदारनाथ में करेंगे। 08 अक्टूबर (रविवार) को प्रात: 08:30 बजे जीएमवीएन गेस्ट हाउस केदारनाथ से प्रस्थान कर 08:40 बजे केदारनाथ हैलीपैड पहुंचेंगे। प्रात: 08:45 बजे केदारनाथ हैलीपैड से प्रस्थान कर 09:25 बजे बद्रीनाथ हैलीपैड पहुंचेंगे।

जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने योगी के उपरोक्त निर्धारित कार्यक्रम को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों को हैलीपैड़ एवं कार्यक्रम स्थल पर शांति, कानून, यातायात व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संपादन हेतु तैनाती के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के श्री केदारनाथ धाम में आगमन से विदाई तक के लिए अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल मुख्य कार्यक्रम स्थल, हैलीपैड तथा संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान ऑल ओवर मजिस्ट्रेट होंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसीएस मार्तोलिया केदारनाथ में मेडिकल टीम, ऑक्सीजन, ब्लड ग्रुप की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इसी तरह अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री केदारनाथ धाम योगेंद्र सिंह मुख्यमंत्री के आगमन से विदाई तक हैलीपैड एमआई-17 से मंदिर परिसर तक मुख्यमंत्री के साथ रहेंगे। साथ ही मंदिर दर्शन, पूजा इत्यादि समुचित व्यवस्था हेतु निमित्त मजिस्ट्रेट होंगे।

सेक्टर अधिकारी मंदिर परिसर आशीष कुमार सिंह कार्यक्रम स्थल के प्रभारी होंगे। जीएमवीएन क्षेत्रीय प्रबंधक सुदर्शन सिंह खत्री भोजन, जलपान व अल्प विश्रम आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। अधिशासी अभियंता जल संस्थान अनीश पिल्लई केदारनाथ धाम में उपस्थित रहकर श्री केदारनाथ धाम में अवस्थित एमआई-17 हैलीपैड़, सैफ हाउस मंदिर परिसर, वीवीआईपी कॉटेज में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। श्री बद्री-केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी रमेश चंद्र तिवारी मंदिर दर्शन, पूजा अर्चना की समुचित व्यवस्था, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत केदारनाथ चंद्रशेखर चौधरी तथा प्रभारी सुलभ इंटरनेशनल धनंजय पाठक श्री केदारनाथ धाम परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा चारधाम हैलीपैड़ गुप्तकाशी के निमित्त मजिस्ट्रेट होंगे साथ ही संबंधित अधिकारियों के साथ आवश्यक समन्वय बनाते हुए शांति व कानून व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

Exit mobile version