विज्ञापन

योगी सरकार में लेखपालों की दबंगई, बीमा का लाभ लेने पहुंची विधवा महिला से मांगा रिश्वत… सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी पीटा

कृषि दुर्घटना बीमा योजना का लाभ लेने के एवज में 10 हजार रिश्वत मांगने का मामला। लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर तहसील गेट पर धरना जारी। मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल।

- विज्ञापन -

रसड़ा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में लेखपालों की दबंगई देखने को मिली है। जहां, कृषि दुर्घटना बीमा का लाभ लेने पहुंची विधवा महिला से 10 हजार रपये की लेखपाल द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। जिसके बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर जब मामले संबंधी रिश्वत का विरोध किया तो तो मौके पर मौजूद लेखपालों के एक ग्रुप ने दबंगई दिखाते हुए समाजिक कार्यकर्ता संजीव गिरि सहित अन्य साथियों की पिटाई कर दी। इसके तुरंत बाद मौके पर मौजूद फरियादियों ने किसी तरह लेखपालों के चगुंल से छुड़वाया। मिली जानकारी के अनुसार कुछ साथियों को चोटे भी आई हैं। पीड़ितों ने कोतवाली पुलिस को मामले संबंधी तहरीर दे दी है। साथ ही लेखपालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर तहसील गेट पर सहयोगियों के साथ धरना शुरू कर दिया। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…

May be an image of 7 people and people studying

लेखपाल पर 10 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप
आपको बता दें कि तहसील क्षेत्र के ताड़ीबड़ा गांव की रहने वाली सीमा सिंह के पति की मौत एक दुर्घटना में हो चुकी है। कृषि दुर्घटना बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था। इसकी पत्रावली लेखपाल के जिम्मे है। आरोप है कि सीमा से लेखपाल ने पत्रावली पर रिपोर्ट लगाने के बदले में 10 हजार रुपये की मांग की गई थी। सीमा ने इस बात की जानकारी तहसील क्षेत्र के ही खैरानिस्फी गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता संजीव गिरि को दी। इसके बाद मंगलवार को संजीव गिरि अपने साथियों, के साथ तहसील में लेखपाल से मिले, ‘जहां रिश्वत को लेकर बहस होने लगी । इसी बीच आरोपी लेखपाल के समर्थन में कई अन्य लेखपाल जमा हो गए और संजीव की पिटाई कर दी।

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि ‘दैनिक सवेरा’ इसकी पुष्टि नहीं करता है। इसके बाद संजीव ने कोतवाली में तहरीर दी और लेखपालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर तहसील गेट पर ही धरना शुरू कर दिया।

 

Latest News