लखनऊ : योगी सरकार माघ मेला 2024 के जरिए कुंभ मेला 2025 की ड्रेस रिहर्सल करेगी। सरकार की ओर से अधिकारियों को माघ मेले को सकुशल, सुरक्षित एवं स्वच्छ ढंग से कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं, स्नानार्थिंयों, कल्पवासियों, साधु-महात्माओं की सुविधा, माघ मेला क्षेत्र में साफ-सफाई और घाटों पर विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। मेला क्षेत्र को प्लास्टिक फ्री जोन बनाने के लिए जन जागरूकता के साथ ही कपड़े के थैलों का भी इंतजाम करने को कहा गया है। उल्लेखनीय है की माघ मेला हर वर्ष मकर संक्रांति यानी 15 जनवरी से शुरू होता है और महाशिवरात्रि यानी 8 मार्च तक चलेगा।
माघ मेला में किए जाएंगे अभिनव प्रयोग
प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने माघ मेला एवं महाकुम्भ-2025 की तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने मेले के प्रमुख स्नान, पर्वों की तिथियों की जानकारी, क्षेत्रफल, सेक्टरों की संख्या, घाटों की संख्या व लम्बाई, अनुमानित कल्पवासियों की संख्या, प्रमुख स्नान पर्वों पर आने वाले अनुमानित श्रद्धालुओं की संख्या, भूमि आवंटन, चिकित्सा केन्द्रों, शौचालयों सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने महाकुम्भ-2025 के आयोजन के दृष्टिगत इस बार माघ मेले में जो नए अभिनव प्रयोग किए जा रहे, के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार वाटर लेजर शो, थिमेटिक गेट्स, फ्लोटिंग जेटी, ड्रोन मानीटरिंग, सैनिटेशन ब्लाक, सोलर लाइट, थिमेटिक लाइट्स सहित अन्य नए प्रयोग माघ मेले में किए जा रहे है। पार्किंग को लेकर निर्देश दिए गए कि पार्किंग स्थल का चिन्हॉकन ऐसे स्थानों पर किया जाए, जो मेला क्षेत्र से दूर न हो, जिससे कि साधु-संतो, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
अंतिम तैयारियों में जुटे विभाग
विजय किरण आनंद ने महाकुम्भ मेला की तैयारियों के संबंध में बताया। उन्होंने जनपद में बन रहे आरओबी, एयरपोर्ट, डिजिटल लाइब्रेरी, पर्यटन स्थलों का उच्चीकरण व कॉरिडोर बनाना, कल्चर सेंटर, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, स्पोटर्स वाटर, कुम्भ के दृष्टिगत यातायात व पार्किंग व्यवस्था, सड़कों का चौड़ीकरण, सुन्दरीकरण व सुदृढ़ीकरण, रिवटर फ्रंट रोड, रिंग रोड सहित महाकुम्भ के आयोजन के दृष्टिगत कराए जा रहे अन्य विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही पॉवर कारपोरेशन, पीडब्लूडी, जल निगम, नगर निगम, यूपीएसआरटीसी, स्वास्थ्य विभाग, प्रयागराज विकास प्राधिकरण, सिंचाई विभाग, पर्यटन विभाग, वन विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी विभाग द्वारा महाकुम्भ-2025 से संबंधित कराए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। साथ ही समय से समस्त कार्य पूर्ण किए जाने के प्रति आश्वस्त कराया।