Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पुल से लटके मिले युवक और नाबालिग लड़की, जांच जारी

Young man and minor girl found hanging

Young man and minor girl found hanging

उतर प्रदेश : सहारनपुर जिले के बड़गांव थानाक्षेत्र में हिंडन नदी के क्रॉसिग पुल पर एक युवक और एक नाबालिग लड़की के शव रस्सी से बंधे मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार दोनों शवों की शिनाख्त कर ली गयी है। पुलिस के मुताबिक युवक बालिग था जबकि लड़की नाबालिग था। उनके बीच कथित रूप से प्रेम संबंध था। इस मामले में ‘झूठी शान के नाम पर हत्या कर दिये जाने (ऑनर किलिंग)’ की भी आशंका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि बुधवार को जंग लामे महेशपुर में ग्रामीणों ने हिंडन नदी पर बने गंगनहर क्रॉंसिग पुल पर एक युवक और एक नाबालिग लड़की के शव लटके हुए देखे।

मौत का कारण स्पष्ट नहीं

पुलिस ने दोनों शवों को नीचे उतारकर उनकी शिनाख्त शुरू की।मौके से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है, जिससे माना जा रहा है कि लड़का-लड़की इसी मोटरसाइकिल से यहां पहुंचे थे। पुलिस ने मोटरसाइकिल के जरिए चंद घंटों में ही दोनों शवों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सूचना दी।

मृत युवक रवि 24 और लड़की 17 साल की थी। युवक और लड़की के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। जैन ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि दोन शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाये गये हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

Exit mobile version