Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हिमाचल में बर्फबारी से 177 सड़कें बंद, 70% होटल फुल, IMD ने जारी किया ‘ऑरेंज’ अलर्ट

Snowfall in Himachal

Snowfall in Himachal : हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बर्फबारी होने के कारण 3 राष्ट्रीय राजमार्गो समेत राज्य में कम से कम 177 सड़कें बंद हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश के किन्नौर, लाहौल एवं स्पीति, शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा और सिरमौर जिले के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई। शिमला होटल एवं पर्यटन हितधारक संघ के अध्यक्ष एमके सेठ ने बताया कि शिमला के होटल में 70 प्रतिशत कमरे हिमाचल में बर्फबारी से भरे हैं। उन्होंने बताया कि बर्फबारी के कारण कमरों की बुकिंग में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व एवं आपदा) ओंकार शर्मा ने बताया कि राज्य में बर्फबारी के कारण करीब 174 सड़कें और 3 राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हैं। अटल सुरंग के पास फंसे करीब 500 वाहनों में मौजूद पर्यटकों को सोमवार देर रात तक सुरक्षित बचा लिया गया। खबरों के अनुसार, बर्फबारी के कारण पिछले 24 घंटे में हुई दुर्घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई तथा कुछ स्थानों पर वाहन फिसलने के कारण कई लोग घायल हो गए। प्रशासन ने अभी तक मृतकों के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है। राष्ट्रीय राजमार्गो पर यातायात अटारी और लेह के बीच, कुल्लू जिले में सैंज से औट, किन्नौर जिले में खाब और संगम के बीच तथा लाहौल एवं स्पीति में ग्रामफू पर अवरुद्ध है।

शिमला में 89 सड़कें बंद

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि शिमला में सबसे ज्यादा 89 सड़कें बंद हैं, इसके बाद किन्नौर में 44 और मंडी में 25 सड़कें बंद हैं। इसने बताया कि बर्फबारी के कारण 683 ट्रांसफार्मर ठप्प पड़ गए हैं, जिससे कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है। शर्मा ने पर्यटकों को सलाह दी कि वे जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा जारी परामर्श का पालन करें, स्थानीय लोगों के सुझाव सुनें और बर्फ में वाहन चलाने से बचें।

भीषण ठंड के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी में भीषण ठंड के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है, जबकि भाखड़ा बांध जलाशय क्षेत्र और मंडी के बल्ह घाटी के कुछ हिस्सों में वीरवार तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना के चलते ‘यैलो’ अलर्ट जारी किया है। लाहौल एवं स्पीति जिले का कुकुमसेरी राज्य में सबसे ठंडा रहा, जहां रात का तापमान शून्य से नीचे 6.9 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया।

Exit mobile version