Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Jammu-Kashmir weather : मैदानी इलाकों में शीत लहर जारी, हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने की संभावना, जानें मौसम का हाल

Jammu-Kashmir weather : मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने मंगलवार को कहा कि जम्मू और कश्मीर के अलग-अलग स्थानों पर 26 दिसंबर तक शीत लहर की स्थिति जारी रहेगी। इसने जम्मू में मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के साथ शुष्क मौसम की भी भविष्यवाणी की जबकि 27 दिसंबर की देर दोपहर से 28 दिसंबर की सुबह तक चिनाब और पीर पंचाल रेंज के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के एक अधिकारी ने बताया कि आज से 26 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 27 से 28 दिसंबर तक जम्मू के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने तथा 27 दिसंबर की दोपहर से 28 दिसंबर की सुबह तक चिनाब घाटी और पीर पंचाल पर्वतमाला के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है।

उन्होंने यह भी कहा कि 29 से 30 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 1 से 3 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर के कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी के साथ बादल छाए रहने का अनुमान है।

Exit mobile version