Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Kashmir Weather : कश्मीर के कुछ हिस्सों में घना कोहरा, घाटी में बर्फबारी की संभावना, अलर्ट जारी

Patnitop: A tourist during snowfall at Patnitop hill station, in Jammu & Kashmir, Sunday, Feb. 4, 2024. (PTI Photo)(PTI02_04_2024_000082B)

Kashmir Weather : कश्मीर के कई इलाकों में शनिवार को घना कोहरा छाया रहा और घाटी में व्यापक बर्फबारी की संभावना है। वहीं, मध्यम और अत्यधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कोहरे के कारण घाटी में हवाई यातायात प्रभावित हुआ और खराब दृश्यता के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे से उड़ानों के परिचालन में समस्या आई। उन्होंने बताया कि कई उड़ानों में देरी हुई, लेकिन दृश्यता में सुधार होने के बाद परिचालन फिर से शुरू हो गया और पहला विमान पूर्वा 11:13 बजे उतरा। उन्होंने बताया कि सुबह श्रीनगर सहित कश्मीर के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा।

मौसम विभाग ने कहा कि मध्यम से मजबूत पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव जम्मू-कश्मीर पर पड़ने की संभावना है और अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है तथा शनिवार रात से सोमवार सुबह तक यह स्थिति अपने चरम पर रह सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार रात से लेकर रविवार देर रात या सोमवार सुबह तक कश्मीर और चिनाब घाटी के मध्यम और अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है।

मौसम विभाग ने शनिवार के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। रविवार के लिए ‘ऑरेंज’ चेतावनी जारी की गई है, जब व्यापक बर्फबारी और कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है।इसने चेतावनी दी कि इससे सड़क और हवाई परिवहन में, विशेषकर रविवार को अस्थायी व्यवधान उत्पन्न हो सकता है। मध्यम से भारी बर्फबारी की संभावना के मद्देनजर, अधिकारियों ने लोगों से सावधानी बरतने और खराब मौसम रहने के दौरान अनावशय़क यात्र से बचने की सलाह दी है। अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने लोगों की सहायता के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा – सरकार बर्फबारी से निपटने के लिए तैयार है

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा था कि सरकार बर्फबारी से निपटने के लिए तैयार है। इस बीच, कश्मीर में अधिकांश स्थानों पर रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई। मौसम विभाग ने बताया कि श्रीनगर में शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात के शून्य से 2.2 डिग्री नीचे से थोड़ा अधिक है। उत्तरी कश्मीर में स्कीइंग गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात के शून्य से 4.5 डिग्री नीचे के तापमान से अधिक है। वार्षिक अमरनाथ यात्र के आधार शिविर एवं दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। कश्मीर इस समय भीषण ठंड की अवधि ‘चिल्ला ए-कलां’ की चपेट में है जो 21 दिसंबर से शुरू हुआ। ‘चिल्ला-ए-कलां’ की 40 दिनों की अवधि के दौरान बर्फबारी की संभावना सबसे अधिक होती है और तापमान काफी घट जाता है।

Exit mobile version