Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पंजाब-हरियाणा में ओलावृष्टि, कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी, शिमला पहुंचे 1 लाख पर्यटक

Snowfall in Kashmir-Himachal: उत्तर भारत में शीतलहर और कड़ाके की ठंड का दौरा जारी है। शुक्रवार सुबह पंजाब और हरियाणा के कई शहरों में ओलावृष्टि हुई और कुछ में भारी बारिश रही। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को अगले 2 दिनों के लिए दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) तथा मध्य भारत सहित उत्तर-पश्चिम भारत में मध्यम बारिश के साथ आंधी, बिजली और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की।

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह से बारिश हो रही है। राजधानी में सुबह साढ़े छह बजे बूंदाबांदी शुरू हुई और फिर कई इलाकों में तेज बारिश हुई। तेज बारिश होने से ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने 29 से 31 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत लहर और हाड कंपान वाली ठंड का भी अनुमान जताया है। 30 दिसंबर तक राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, झारखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में देर रात और सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा छाया रहने के आसार हैं।

वहीं, जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर और कश्मीर घाटी के अन्य मैदानी इलाकों में शुक्रवार को इस मौसम का पहला हिमपात हुआ। डोडा, रामबन और किश्तवाड़ के कुछ स्थानों पर भी बर्फबारी हुई है। हिमपात के कारण दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले को जम्मू जिले के पुंछ और राजौरी जिले से जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड, लद्दाख को जोड़ने वाली श्रीनगर-सोनमर्ग- गुमरी रोड के अलावा सिंथन-किश्तवाड़ रोड तथा कोकरनाग-मारवा-वारवान रोड सहित कुछ सड़कें भी बंद हो गई हैं। इसी तरह हिमाचल के जिला कुल्लू व लाहौल घाटी में मौसम फिर से बदल गया है।

शुक्रवार सुबह से ही रोहतांग, कुंजम दर्रा सहित ऊंची चोटियों में हिमपात का दौर शुरू हो गया है। जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर सैलानियों को रोहतांग टनल और जलोड़ी दर्रा की तरफ न जाने की हिदायत दी है। इस बीच पहाड़ों की रानी शिमला इस समय पर्यटकों से गुलजार है। इसका सबसे बड़ा कारण हाल ही में यहां हुई बर्फबारी और शिमला नगर निगम प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया विंटर कार्नविल है। हालांकि, इसे अब 1 जनवरी तक स्थगित कर दिया गया है। पर्यटकों में शिमला आने का उत्साह इस बात से स्पष्ट होता है कि पिछले 48 घंटों में शिमला में करीब 60,000 वाहन पहुंचे हैं, जिनमें से अधिकांश वाहन पर्यटकों के ही हैं। कुल मिलाकर लगभग 1 लाख पर्यटक शिमला पहुंचे हैं।

Exit mobile version