Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Jammu Kashmir Snowfall: कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी, सफेद चादर से लिपटे पहाड़, जानें मौसम का हाल

Jammu Kashmir Snowfall : श्रीनगर में पर्यटक स्थलों सहित कई ऊंचाई वाले इलाकों में आज बर्फबारी की ताजा घटना दर्ज की गई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश दर्ज की गई। बता दे कि मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। इस बारिश से घाटी में वर्षा की भारी कमी में कुछ सुधार होने की उम्मीद है।

इन जिलों में हल्की बर्फबारी दर्ज

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के साथ-साथ बडगाम जिले के दूधपथरी में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। वहीं शोपियां के हीरपोरा इलाके और बारामुला के उरी में भी हल्की बर्फबारी हुए। बता दें कि इस साल शुष्क सर्दी की वजह से जनवरी और फरवरी के महीनों में लगभग 80 प्रतिशत वर्षा की कमी दर्ज की गई।

एक स्थानीय निवासी ने कहा, ‘‘हम बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे क्योंकि इस साल बारिश में कमी के कारण हम सूखे जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं। हम भगवान के शुक्रगुजार हैं कि थोड़ा ही सही लेकिन ताजा बर्फबारी और बारिश दर्ज की गई है। स्थानीय निवासी ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में और अधिक बारिश से लोगों को राहत मिलेगी।

इन दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना

बता दें IMD के अनुसार के अनुसार आज कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावनाहै। बता दें कि 21-23 फरवरी तक बादल छाए रहने की संभावना है, जबकि 24-25 फरवरी को हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। वही अगर बात करें 26-28 फरवरी की तो इन दिन कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना है।

Exit mobile version