Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Punjab weather update : रात में हुई हल्की बारिश ने लोगों को दी राहत, अधिकतम तापमान में दर्ज की गई गिरावट

चंडीगढ़। पंजाब ही नहीं, पूरे देश में भीषण गर्मी पड़ रही है। इस बीच पंजाब के कुछ इलाकों में हुई हल्की बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई है। इसके साथ ही मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पंजाब में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग की ओर से राहत की खबर आई है। अगले दो दिनों (19-20 जून) के दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। पंजाब के पटियाला की बात करें तो हल्की बारिश ने लोगों को राहत की सांस दी है।

पंजाब में बुधवार शाम को हुई बारिश के बाद लोगों को एक बार फिर गर्मी से राहत मिली है। रात को पंजाब के कई जिलों में बारिश हुई। कल शाम तक पठानकोट में 9.5 MM और अमृतसर में 2 MM बारिश दर्ज की गई। वहीं, आज गुरुवार को पंजाब में तेज हवाओं, तूफान और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों में 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

कल शाम अमृतसर और पठानकोट के बाद पटियाला, एसएएस नगर, फतेहगढ़ साहिब, चंडीगढ़, रूपनगर, एसबीएस नगर और होशियारपुर में तेज हवाएं और बारिश की खबर है। जिसके बाद पंजाब के अधिकतम तापमान में भी औसतन 0.4 डिग्री की गिरावट आई है। आज के बाद शुक्रवार से पंजाब में हालात सामान्य हो जाएंगे। बारिश के चलते तापमान भी सामान्य रहने की उम्मीद है।

दो दिन की बारिश और तेज हवाओं के बाद 21 और 22 जून को लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। लेकिन 23 जून के बाद पंजाब में एक बार फिर हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने पश्चिमी मालवा और इससे सटे राजस्थान के फाजिल्का, मुक्तसर, फरीदकोट, मानसा और बठिंडा में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

Exit mobile version