Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Punjab Weather update : हल्की बूंदाबांदी के बाद तापमान में आई गिरावट, जानिए मौसम का हाल

Punjab Weather update : देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कुछ राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं, वहीं कुछ इलाकों में गर्मी बढ़ रही है। किसानों और आम लोगों को मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करने की सलाह दी जाती है।

वही अगर पंजाब के मौसम की बात करे तो आज मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। जबकि देखा जाए तो पिछले 24 घंटों में छिटपुट इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि अधिकांश जिलों में बादल छाए रहे। जिसके बाद तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है।

आज के तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है, जबकि राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान मोहाली में 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का कहना है कि भले ही मार्च की शुरुआत बारिश से हुई हो, लेकिन अनुमान जताया है कि मार्च का महीना भी गर्म रहेगा। बता दे कि मार्च के पहले सप्ताह में पंजाब और आसपास के राज्यों में तापमान सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहने की संभावना है। वहीं, 7 से 14 मार्च तक तापमान सामान्य से अधिक रहेगा।

पिछले दिनों मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन न तो बारिश हुई और न ही ओलावृष्टि हुई। यह किसानों के लिए राहत भरी बात रही। आने वाले दिनों में दिन का तापमान बढ़ना भी किसानों के लिए बेहतर रहेगा।

Exit mobile version