Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Rajasthan Weather : राजस्थान में अगले सप्ताह हो सकती है बारिश, IMD ने दी जानकारी

Rajasthan Weather: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले सप्ताह बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में सर्दी व शीतलहर अभी जारी रहेगी।
जयपुर मौसम केंद्र के प्रवक्ता के अनुसार, ‘‘ राज्य में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मेघ गजर्न के साथ-साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। 25 दिसंबर को दक्षिण पूर्वी राजस्थान जबकि 26 और 27 दिसंबर को उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघ गजर्न के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।
इसके अनुसार राज्य में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट आने तथा शीतलहर के अभी जारी रहने का अनुमान है। वहीं शुक्रवार सुबह तक के बीते चौबीस घंटों के दौरान राज्य में मौसम मुख्यत शुष्क रहा।  इस दौरान पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्का कोहरा रहा जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर (सीकर) में दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर सहित अनेक इलाकों में कल से सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है।
Exit mobile version