Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Tamil Nadu Weather : उधगमंडलम में ठंड का प्रकोप, तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस पहुंचा

 Punjab Weather Update

Tamil Nadu Weather  : तमिलनाडु के ऊधगमंडलम शहर में शुक्रवार को एक महीने में दूसरी बार पारा शून्य डिग्री सेल्सियस तक नीचे चले जाने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने मौसम संबंधी नवीनतम आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि ऊटी के नाम से मशहूर उधगमंडलम और सांदीनल्ला में शून्य डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि उधगमंडलम और कंथल तथा थलाईकुंथा सहित आस-पास के इलाकों के कई हिस्सों में बर्फ की हल्की परत छाई दिखी। उधगमंडलम में तापमान गिरने से खुले में खड़ी गाड़ियां बर्फ से ढंक गईं, कंटेनरों में रखा पानी जम गया। लोग अपने चार पहिया वाहनों के विंडशील्ड से बर्फ हटाते देखे गए। भीषण ठंड से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। उधगमंडलम की सड़कें वीरान दिखीं और सड़कों पर बहुत कम गाड़ियां नजर आईं तथा लोगों ने खुद को घरों के अंदर ही सीमित कर लिया।
शुक्रवार की सुबह कई जगहों पर लोग खुद को गर्म रखने के लिए अलाव सेंकते नजर आए। इस वर्ष जनवरी की शुरुआत में भी इस क्षेत्र में पारा शून्य और पास के अवलांचे में तापमान शून्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे तक चला गया था, तब ऐसी ही मौसमी स्थिति देखने को मिली थी।
Exit mobile version