Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Weather Update: IMD ने किया अलर्ट जारी, इन राज्यों में होंगी भारी बारिश, जानें मौसम का हाल

Weather Update : इस साल मैदानी इलाको में जमकर बारिश देखने को मिला है। बात देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां बारिश ने तापमान में काफी गिरावट लायी है। तो वहीं कई राज्यों में बारिश कहर बनकर बरस रही है। कई राज्य ऐसे है जहां भारी बारिश ने बाढ़ ला दी है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कुछ जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

राजधानी दिल्‍ली में हल्की बारिश का अनुमान

IMD के अनुसार आज देश के राजधानी दिल्ली में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान है। दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने दिन में मुख्य रूप से बादल छाए रहने और कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। बता दें कि IMD के अनुसार, न्यूनतम व अधिकतम तापमान 34 व 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इसके बाद पूरे हफ्ते बारिश से राहत रहेगी और हल्का-हल्का तापमान बढ़ेगा।

पंजाब के मौसम में उतार-चढ़ाव रहेगा जारी

बता दें इन दिनों पंजाब के लोगो को भीषण गर्मी से बहुत राहत मिली है। सुबह और शाम में मौसम में ठंडगी महसूस की जा सकती है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश होगी जिसे लेकर IMD के अमृतसर और राजधानी चंडीगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि पंजाब में अगले एक-दो दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।

बंगाल में बाढ़ का कहर जारी

पश्चिम बंगाल में कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और नदियों के आसपास के गांव भीषण बाढ़ में डूब गए हैं। दामोदर घाटी निगम के अनुसार, बुधवार सुबह से मैथन डैम से 40,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है और इसके बाद हावड़ा, हुगली, पूर्व और पश्चिम बर्धमान, हुगली जिले के खानाकुल, आरामबाग क्षेत्रों में भी बाढ़ आ गई।

Exit mobile version