चंडीगढ़: चंडीगढ़ से सांसद और पूर्व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री, भारत सरकार मनीष तिवारी ने 14 फरवरी, 2025 को लोकसभा में अपने कक्ष में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, भारत सरकार नितिन गडकरी से मुलाकात की।
तिवारी ने ट्रिब्यून चौक पर फ्लाईओवर के निर्माण का मुद्दा उठाया ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर दिल्ली से आने वाले वाहनों के चंडीगढ़ में प्रवेश करने पर होने वाली यातायात की भीड़ को कम किया जा सके।
इसके बाद तिवारी ने भूतल परिवहन मंत्रालय के सचिव, भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से भी बात की, ताकि ट्रिब्यून चौक फ्लाईओवर का निर्माण न होने के मामले को उठाया जा सके, जो पिछले 10 वर्षों से लंबित है।
मंत्रालय ने बाद में तिवारी को बताया कि वे प्रस्तावित फ्लाईओवर के संबंध में चंडीगढ़ प्रशासन से उचित प्रस्ताव की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
मंत्रालय ने तिवारी को आश्वासन दिया कि प्रस्ताव प्राप्त होने और उसका मूल्यांकन होने के बाद इसे सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की परियोजना के रूप में क्रियान्वित किया जा सकता है।
तिवारी ने चंडीगढ़ प्रशासन से अपील की कि वे इस संबंध में शीघ्र ही उचित प्रस्ताव सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजें।