चंडीगढ़: प्रदेश में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने आज पी.एस.पी.सी.एल. कार्यालय, दीनानगर, जिला गुरदासपुर में तैनात मुख्य खजांची अमृत भूषण को 2,60,000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को रघुबीर सिंह, निवासी झंगी सरूप दास, जिला गुरदासपुर द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत की जांच के बाद गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपी ने 11 के.वी. बिजली लाइनों को बदलने का कार्य करवाने के लिए 2,60,000 रुपए की रिश्वत ली थी, लेकिन उसने कभी भी उक्त बिजली लाइनों को नहीं बदला।
उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत विजीलेंस ब्यूरो पुलिस स्टेशन, अमृतसर रेंज में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे की जांच जारी है।