विज्ञापन

विजिलेंस ब्यूरो ने पुलिस अधिकारियों की ओर से रिश्वत मांगने के आरोप में होमगार्ड स्वयंसेवक को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़: भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए पंजाब विजीलैंस ब्यूरो (वीबी) ने गुरूवार को पुलिस स्टेशन सिटी-1, संगरूर में तैनात पंजाब होम गार्ड (पीएचजी) वालंटियर मलकीत सिंह को पुलिस मुलाजिमों की तरफ से 80,000 रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया.

- विज्ञापन -

चंडीगढ़: भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए पंजाब विजीलैंस ब्यूरो (वीबी) ने गुरूवार को पुलिस स्टेशन सिटी-1, संगरूर में तैनात पंजाब होम गार्ड (पीएचजी) वालंटियर मलकीत सिंह को पुलिस मुलाजिमों की तरफ से 80,000 रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार निरोधक कार्रवाई लाइन में दर्ज शिकायत की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी ने शुरू में शिकायतकर्ता के पति को नशे से संबंधित मामला दर्ज न करवाने के लिए पुलिस कर्मियों की ओर से 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। हालांकि, बातचीत के बाद सौदा 80,000 रुपए में तय हुआ।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि जांच के बाद शिकायत में लगाए गए आरोप पीएचजी मलकीत सिंह के खिलाफ सत्य और सही पाए गए।

इस सम्बन्ध में आरोपी के खिलाफ विजीलैंस ब्यूरो पुलिस स्टेशन, पटियाला रेंज में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को कल सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा तथा इस मामले में आगे की जांच जारी है।

Latest News