खुद को एजुकेशन विभाग में उचाधिकारी बताकर और दुकानदार पर विश्वास कायम करके 25 लाख की ज्वैलरी पर किया हाथ साफ

अगले दिन 13 मार्च को महिला सुबह करीब 10:00 बजे फिर शॉप पर आई और उसने कहा कि वह सभी समान पसंद है।

चंडीगढ़: सैक्टर-17 स्थित बिकास डायमंड गोल्ड स्मिथ में दुकानदार पर विश्वास बनाकर 25 लाख की ज्वैलरी पर हाथ साफ करने वाली महिला के खिलाफ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया की वह गोल्ड बनाने व बेचने की बिकास डायमंड गोल्ड स्मिथ दुकान पिछले कई सालों से सैक्टर-17 के एससीओ नंबर-133-135 में चला रहा है। एक महिला पिछले काफी समय से शिकायतकर्ता की शॉप से सोने चांदी के गहनों आदि की अपनी जरूरत के अनुसार खरीददारी करती रही है तथा समय समय पर भुगतान करती रही है। इस प्रकार उसने अपनी इमानदारी और अच्छी ग्राहक होने का विश्वास का रिश्ता कायम रखा। महिला ने दुकानदार को बताया था की वह एजुकेशन विभाग में बतौर उचाधिकारी पद पर कार्यरत और वह सैक्टर 16 के सरकारी आवास में रहती है। जब वह शॉप पर आती थी तो महंगी लग्जरी गाडी में आती थी। शिकायतकर्ता के मुताबिक 12 मार्च 2024 को समय करीब डेढ़ से 2:00 बजे के बीच में महिला दुकान पर आई और कहां की उसके बेटे की शादी में होने वाली बहू के लिए गहने लेने है। शिकायतकर्ता ने महिला को अपने पास रखे गहने दिखाए, जिसमें सोने के सेट, चूड़ियां अंगूठियां इत्यादि दिखाए। महिला ने दुकानदार से नेकलेस अंगूठियां और समान यह कहकर ले लिए कि होने वाली बहू व उनके परिवार को दिखाकर जो पसंद होगा वो उसे रखकर पेमेंट कर देगी और बाकी का वापस कर देगी।

अगले दिन 13 मार्च को महिला सुबह करीब 10:00 बजे फिर शॉप पर आई और उसने कहा कि वह सभी समान पसंद है। लड़की वालों ने रख लिए हैं और वह होने वाली बहू को जेवर डालना चाहती है और जेवर दिखाने को बोला, जिसमें वह तीन नेकलेस सेट, तीन अंगुठिया और अन्य सामान पसंद कर ले गई और कहा की वह आधे घंटे के अंदर पेमेंट भी लेकर आ रही है। पीड़ित शिकायतकर्ता ने उसे पर उसके पुराने व्यवहार के चलते विश्वास कर लिया। और उसके 1 घंटे बाद महिला ने खाता नंबर मांगा और कहा की शादी गुरदासपुर में है और पैसे वह खाते में डलवा देती है। महिला ने शिकायतकर्ता को बिल बनाकर भेजने को कहा। शिकायतकर्ता ने महिला का पैन कार्ड नंबर देने को कहा, तो उसने पैन कार्ड की कॉपी भेज दी और उसे खाता नंबर भी दे दिया। शिकायतकर्ता ने तीन दिन का इंतजार करने के बाद फोन किया। उसकी बातों से पता लगा कि वह टाल मटोल कर रही है। व्हाट्सएप पर मैसेज कर भी आज-कल कहकर टालने लगी। शिकायतकर्ता को शक हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हो रही है, जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पंजाब के जिला गुरदासपुर की रहने वाली आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- विज्ञापन -

Latest News