विज्ञापन

करण औजला के शो से आम नागरिकों को हुई काफी परेशानी, चंडीगढ़ में बड़े कार्यक्रमों पर लगनी चाहिए रोक: अरुण सूद

चंडीगढ़: पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व मेयर अरुण सूद ने कहा कि कल सेक्टर 34 ग्राउंड में पंजाबी गायक करण औजला के कार्यक्रम के कारण चंडीगढ़ शहर का आधा हिस्सा ट्रैफिक जाम के कारण प्रभावित रहा और आसपास के सेक्टरों के निवासियों को लगभग पूरा दिन भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और लोग.

चंडीगढ़: पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व मेयर अरुण सूद ने कहा कि कल सेक्टर 34 ग्राउंड में पंजाबी गायक करण औजला के कार्यक्रम के कारण चंडीगढ़ शहर का आधा हिस्सा ट्रैफिक जाम के कारण प्रभावित रहा और आसपास के सेक्टरों के निवासियों को लगभग पूरा दिन भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और लोग पूरा दिन अपने घरों में ही कैद रहे और इसके कारण नागरिकों में भारी रोष है।

इसी तरह 14 दिसंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर 34 ग्राउंड में मशहूर पंजाबी गायक दलजीत दोसांझ का और भी बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है और उसके बाद 21 दिसंबर को गायक ए पी ढिल्लों का कार्यक्रम होने जा रहा है।

इन कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में दर्शक व प्रशंसक आएंगे, साथ ही बड़ी संख्या में वाहन भी आएंगे। सेक्टर 34 शहर के बिल्कुल बीचोंबीच है और दिल्ली, हरियाणा व पंजाब से आने वाला भारी ट्रैफिक भी सेक्टर 34 के पास वाली सड़क से होकर गुजरता है और सेक्टर 32 अस्पताल भी इसी सड़क पर है। देखने में आया है कि जब भी सेक्टर 34 के मैदान में कोई बड़ा कार्यक्रम होता है तो आस-पास की सभी सड़कें कई घंटों के लिए बंद कर दी जाती हैं और यातायात ठप हो जाता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पंजाब व हरियाणा से गंभीर मरीजों को लेकर कई एंबुलेंस इसी सड़क से पीजीआई व सेक्टर 32 अस्पताल जाती हैं और उन्हें भी इस सड़क से जाते समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा, “अब 14 और 21 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रमों में आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इन सेक्टरों के आसपास की सड़कें लगभग पूरे दिन बंद रहेंगी। इन सेक्टरों के आसपास रहने वाले सभी नागरिकों को फिर से काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। भगवान न करे अगर किसी को मेडिकल इमरजेंसी का सामना करना पड़े तो भगवान ही एकमात्र सहारा है।”

सूद ने कहा कि शहरवासी अगर किसी विरोध प्रदर्शन की अनुमति लेने प्रशासन के पास जाते हैं तो पुलिस ट्रैफिक जाम का हवाला देकर अनुमति नहीं देती है। अब ऐसे आयोजन जो धर्मार्थ नहीं बल्कि केवल व्यावसायिक हैं, उन्हें भी बड़ी संख्या में अनुमति दी जा रही है।

सूद ने कहा कि हमें इस तरह के गायन कार्यक्रमों से कोई आपत्ति नहीं है। हमारी मांग सिर्फ इतनी है कि प्रशासन सेक्टर 34 से इन कार्यक्रमों को रद्द करके सेक्टर 25 के मैदान या शहर से बाहर किसी उपयुक्त स्थान पर कार्यक्रम की अनुमति दे ताकि चंडीगढ़ के नागरिकों को परेशानी से बचाया जा सके।

ज्ञात हो कि चंडीगढ़ प्रशासन की नीति है कि बड़े कार्यक्रम और रैलियां केवल सेक्टर 25 के मैदान में ही आयोजित की जा सकती हैं, बाकी शहर में इन पर प्रतिबंध है।

Latest News