Lok Sabha Elections 2024 : जल्द जारी होगा कांग्रेस का घोषणा पत्र : Deepender Hooda

उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में आज कांग्रेस के घोषणा पत्र पर चर्चा हुई है।

नई दिल्लीः कांग्रेस मुख्यालय में हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक पर पार्टी सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि जल्द ही घोषणा पत्र जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में आज कांग्रेस के घोषणा पत्र पर चर्चा हुई है। जब हमारे घोषणा पत्र की सारी औपचारिकता पूरी हो जाएगी, तब उसे लाया जाएगा। भारत जोड़ो न्याय यात्र के समय जो बात की गई है, उन सभी न्याय की घोषणाओं को स्थान दिया जाएगा।‘

उन्होंने कहा कि हर वर्ग आज निराश है, हताश है, लेकिन हमारा मेनिफेस्टो लोगों की निराशा को आशा में बदलेगा। हर आशा और आकांक्षा को हमारे घोषणा पत्र में जगह दी जा रही है। उन्होंने बताया कि न्याय यात्रा के दौरान जितने भी वादे किए गए थे, पांच न्याय दिलाने की बात की गई थी, चाहे वह किसानों के न्याय की बात हो, श्रमिकों के न्याय की बात हो, नौजवान के न्याय की बात हो, नारी के न्याय की बात हो या फिर हर वर्ग के लिए न्याय की बात हो, सभी को इस घोषणा पत्र में रखा गया है। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी हमारी चर्चा हुई है।

गौरतलब है कि कई मुद्दों पर चर्चा और पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र को मंजूरी देने के लिए आम चुनाव से पहले आखिरी बार मंगलवार सुबह कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी की बैठक का आयोजन हुआ।

- विज्ञापन -

Latest News