मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति दिलाई है : टंडन

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार महिला सशक्तिकरण और महिला अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित है और तीन तलाक पर बैन इसी दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है

चंडीगढ़: भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन ने कहा कि अल्पसंख्यकों के हितों को लेकर मोदी सरकार पूरी तरह गंभीर है। मोदी सरकार के कार्यकाल में मुस्लिमों के उत्थान से लेकर मुस्लिम महिलाओं का मान-सम्मान बढ़ाया गया है। सबसे बड़ी उपलब्धि तीन तलाक की प्रथा को समाप्त कर महिलाओं को बराबरी का हक दिया। संजय टंडन मंगलवार को मौलीजागरां में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जनसभा में पहुंचने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाजपा उम्मीदवार का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। इसके साथ ही महिलाओं ने पुष्प वर्षा की और चुनाव में समर्थन देने का ऐलान किया। उन्होंने पहली जून को देश हित में मतदान करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार महिला सशक्तिकरण और महिला अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित है और तीन तलाक पर बैन इसी दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे मुस्लिम महिलाओं के जीवन में आशा और सम्मान का नया युग शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 2014 में सत्ता संभालते ही अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए बजट की राशि भी बढ़ा दी। यही नहीं नरेंद्र मोदी की सरकार ने ही 6 लाख से अधिक वक्फ बोर्ड और वक्फ संपत्तियों के कागजातों का डिजिटलीकरण करवाने का काम किया है। मुस्लिमों के उत्थान के लिए चलाई महत्वपूर्ण योजनाएं: संजय टंडन ने जनसभा के दौरान मोदी सरकार की 10 साल की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि उड़ान योजना के तहत मुस्लिम छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग व्यवस्था उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही शादी शगुन योजना के तहत ग्रेजुएशन करने वाली मुस्लिम लड़कियों को 51000 रुपये की राशि शादी शगुन के तौर पर देने का काम कर रही है। वहीं मुस्लिम कारीगरों के कौशल को निखारने के लिए उस्ताद योजना शुरू की गई है।

- विज्ञापन -

Latest News