विज्ञापन

पंजाब पुलिस ने अवैध प्रवास की जांच के लिए एसआईटी का किया गठन

चंडीगढ़: पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब पुलिस ने अवैध प्रवास और मानव तस्करी के मुद्दे की जांच के लिए चार सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। डीजीपी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एसआईटी अवैध प्रवास या मानव तस्करी में शामिल पाए गए.

- विज्ञापन -

चंडीगढ़: पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब पुलिस ने अवैध प्रवास और मानव तस्करी के मुद्दे की जांच के लिए चार सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।

डीजीपी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एसआईटी अवैध प्रवास या मानव तस्करी में शामिल पाए गए किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगी।’’ यह घटनाक्रम पंजाब के 30 लोगों सहित 104 भारतीयों को अमेरिका से निर्वासित किए जाने के दो दिन बाद सामने आया।

निर्वासित किए गए लोगों में से कई ने कहा कि उन्हें ट्रैवल एजेंटों द्वारा धोखा दिया गया था, जो उन्हें ‘डंकी रूट’ के माध्यम से अमेरिका ले गए थे। ‘डंकी रूट’ से आशय किसी देश में प्रवेश करने के लिए प्रवासियों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले एक अवैध और जोखिम भरे मार्ग से है।

यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भारतीय नागरिकों के निर्वासन से उत्पन्न अवैध मानव तस्करी/अवैध प्रवास के मुद्दे की जांच करने के लिए एडीजीपी (एनआरआई) प्रवीण सिन्हा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय तथ्यान्वेषी समिति/विशेष जांच दल का गठन किया गया है।

इस समिति में एडीजीपी (आंतरिक सुरक्षा)शिव वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक डॉ. एस बूपति और सतिंदर सिंह, बॉर्डर रेंज के महानिरीक्षक सतींद्र सिंह भी शामिल हैं।

Latest News