रेवाड़ी पुलिस ने ‘I Love Kosli’ के साइन बोर्ड तोड़ने वाले आरोपियों से थाने में नाक रगड़वाई

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी पुलिस का अनोखा कानून सामने आया है। पुलिस आईपीसी धाराओं के तहत काम नहीं करती नाक रगड़वाकर आरोपियों को माफ कर देती है। जिस तरह से कोसली थाने के अंदर पुलिस की मौजूदगी में आरोपी नाक रगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं तालिबानी सोच की याद दिलाने के लिए पर्याप्त है।.

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी पुलिस का अनोखा कानून सामने आया है। पुलिस आईपीसी धाराओं के तहत काम नहीं करती नाक रगड़वाकर आरोपियों को माफ कर देती है। जिस तरह से कोसली थाने के अंदर पुलिस की मौजूदगी में आरोपी नाक रगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं तालिबानी सोच की याद दिलाने के लिए पर्याप्त है। मामला रेवाड़ी जिला के कोसली गांव में लगे साइन बोर्ड को तोड़ने से जुड़ा हुआ है। रेवाड़ी के कोसली गांव स्थित बस स्टैंड पर आई लव कोसली नाम से साइन बोर्ड लगा हुआ है. आरोप है कि तीन युवकों ने लात मारकर इस बोर्ड को तोड़ दिया. कोसली के ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कोसली थाना पुलिस में दी थी. तो कोसली पुलिस ने इस पूरे मसले में कार्रवाई के नाम पर आरोपियों को थाने में बुलाकर उनसे नाक रगड़वाई।

- विज्ञापन -

Latest News