Delhi-NCR का पॉल्यूशन होगा साफ़, यह कार चलते-चलते करेगी हवा को साफ

ऑटो एक्सपो में टोयोटा ने मिराई को को शोकेस किया है. ये कार का सेकेंड जनरेशन मॉडल है. इस कार को लेकर केंद्र सरकार और टोयोटा के बीच पायलट प्रोजेक्ट को लेकर एमओयू भी साइन हुआ था. पूरी तरह से फ्यूचरिस्टिक इस कार को अब कंपनी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. मिराई एक.

ऑटो एक्सपो में टोयोटा ने मिराई को को शोकेस किया है. ये कार का सेकेंड जनरेशन मॉडल है. इस कार को लेकर केंद्र सरकार और टोयोटा के बीच पायलट प्रोजेक्ट को लेकर एमओयू भी साइन हुआ था. पूरी तरह से फ्यूचरिस्टिक इस कार को अब कंपनी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. मिराई एक प्यूरिफायर की तरह काम करती है, ड्राइव करने के दौरान ये हवा क्लीन करती है, कार में कैटेलिस्ट टाइप फिल्टर लगाया गया है. फ्यूल सेल के लिए जैसे ही एयर इंटेक होता है नॉन वोवेन फैब्रिक फिल्टर पर इलेक्ट्रिक चार्ज की मदद से पॉल्यूटेड माइक्रो पार्टिकल्स को पकड़ लिया जाता है. इसमें सल्फर डाई ऑक्साइड, नाइट्रस ऑक्साइड और PM 2.5 पार्टिकल्स फिल्टर हो जाते हैं। मिराई की रनिंग कॉस्ट भी काफी कम आएगी. मिराई कार को चलाने का खर्च लगभग उतना ही होगा जितना कि एक ईलेक्ट्रिक कार को चलाने में आता है. इसकी कीमत और लॉन्च डेट को लेकर फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है।

- विज्ञापन -

Latest News