सरकारी और निजी वाहनों पर मतदाता जागरूकता का संदेश देने वाले स्टीकर लगाने का अभियान शुरू

अनुमंडल दंडाधिकारी दीपांकर गुप्ता ने सभी वर्गों से अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में योगदान देने की अपील की।

साहिबजादा अजीत सिंह नगर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त आशिका जैन के नेतृत्व में जिला स्वीप टीम ने 80 प्रतिशत से अधिक वोटों की जांच के संकल्प के साथ जिले में लोकसभा चुनाव-2024 के लिए नई पहल की जा रही है। आज जिला प्रशासनिक परिसर साहिबजादा अजीत सिंह नगर मोहाली से सरकारी और निजी वाहनों पर ‘पंजाब में 1 जून को मतदान होगा’ वाले स्टिकर लगाने का अभियान एसएएस नगर विधान सभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल दंडाधिकारी दीपांकर गुप्ता एवं सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) डेवी गोयल आईएएस ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर अनुमंडल दंडाधिकारी दीपांकर गुप्ता ने सभी वर्गों से अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में योगदान देने की अपील की। असिस्टेंट कमिश्नर डेवी गोयल ने बताया कि इस बार 80 फीसदी पास होने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

जिला नोडल अधिकारी स्वीप गुरबख्शीश सिंह अंटाल ने बताया कि इसी श्रृंखला के तहत 17 अप्रैल को हुई महिला मैराथन की पहली 100 विजेताओं और दिव्यांग मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए सोमवार को जिला चुनाव अधिकारी एक नि:शुल्क फिल्म दिखाएंगे, जिसमें जिले के आइकॉन उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए वे व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहेंगे। जिला सुशासन फेलो विजय लक्ष्मी ने बताया कि कारों के अलावा स्कूल बसों पर भी उक्त स्टीकर लगाए जाएंगे।

- विज्ञापन -

Latest News