वर्ष 2022 में China के आयात-निर्यात में बढ़ोतरी

वर्ष 2022 में चीन का आयात-निर्यात 63 खरब अमेरिकी डॉलर रहा, जो फिर एक नया रिकॉर्ड है। चीन लगातार 6 सालों से माल व्यापार में सबसे बड़ा देश बना। वर्ष 2022 में इलेक्ट्रिक वाहन, फोटोवोल्टिक उत्पाद और लिथियम बैटरी के निर्यात में अधिक बढ़ोतरी हुई, जो क्रमशः 131.8 प्रतिशत, 67.8 प्रतिशत और 86.7 प्रतिशत अधिक.

वर्ष 2022 में चीन का आयात-निर्यात 63 खरब अमेरिकी डॉलर रहा, जो फिर एक नया रिकॉर्ड है। चीन लगातार 6 सालों से माल व्यापार में सबसे बड़ा देश बना। वर्ष 2022 में इलेक्ट्रिक वाहन, फोटोवोल्टिक उत्पाद और लिथियम बैटरी के निर्यात में अधिक बढ़ोतरी हुई, जो क्रमशः 131.8 प्रतिशत, 67.8 प्रतिशत और 86.7 प्रतिशत अधिक रही। वहीं सीमापार ई-कॉमर्स और बाजार खरीद व्यापार का भी तेज विकास हुआ। इसका आयात-निर्यात 30 खरब युआन से अधिक रहा। विदेश व्यापार में इसका अनुपात 7 फीसदी अधिक है।

पिछले साल चीन में जीडीपी की वृद्धि में माल और सेवा व्यवसाय के शुद्ध निर्यात की योगदान दर 17.1 प्रतिशत रही। विश्व आर्थिक और व्यापारिक
वातावरण में अस्थिरता होने की स्थिति में चीन ने उत्पादन और निर्यात को स्थिर बनाया और विश्व औद्योगिक व आपूर्ति श्रृंखला की गारंटी में योगदान किया। बताया जाता है कि वर्ष 2023 में चीन विदेश व्यापार की प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए नई वाणिज्य नीति अपनाएगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News