अमृतसर: जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया, बॉबी मल्होत्रा का नजदीकी और लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा साथी गैंगस्टर नितिन नाहर एक बार फिर पुलिस हिरासत से फरार हो गया है। इस बार वह जिला अदालत में पेशी के दौरान फरार हुआ है। उसके साथ साथी साहिल भी फरार हुआ था मगर उसे लोगों ने काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस समय वह तरनतारन की गोइंदवाल साहिब जेल में बंद था। वहां से उसे अमृतसर की अदालत में पेशी पर लाया गया था। पुलिस हिरासत से फरार होने के बाद गैंगस्टर नितिन नाहर एक बार फिर से पुलिस के साथ-साथ अपने दुश्मनों के लिए सिरदर्द बन गया है। इससे पहले वह थाना गेट हकीमा की पुलिस हिरासत से फरार हुआ था। अमृतसर की देहाती पुलिस द्वारा बॉर्डर एरिया से उसे गिरफ्तार किया गया था। नितिन नाहर निवासी इंदिरा कॉलोनी झब्बाल रोड अमृतसर कुख्यात अपराधी है। अमृतसर सिटी पुलिस के कई केसों में नामजद है। नितिन नाहर पर अवैध हथियार रखने के अलावा किडनैपिंग, हत्या प्रयास, आर्म एक्ट के केस दर्ज है।