फाजिल्का: किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना-प्रदर्शन कर रही है। इसी बीच अब कमेटी ने बड़ा ऐलान किया है। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नू के नेतृत्व में 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक प्रदेश भर के टोल प्लाजा बंद रहेंगे। वहीं, 7 दिसंबर को सभी डीसी कार्यालयों के बाहर भी धरना प्रदर्शन किया जाएगा।