रूपनगर पुलिस ने मध्य प्रदेश से संचालित अंतर्राज्यीय अवैध हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ कर 20 पिस्टल व 40 मैगजीन बरामद की है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है। अवैध हथियारों के नेटवर्क में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पंजाब पुलिस सीएम भगवंत मान के विजन के अनुरूप पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसकी जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट करके दी है।
.@RupnagarPolice has busted an interstate illegal weapon smuggling racket operating from #MadhyaPradesh and recovered 20 pistols along with 40 magazines. FIR is registered and further investigation is ongoing. (1/2) pic.twitter.com/wQBdM78JVe
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) December 7, 2022