विज्ञापन

जालंधर: ट्रक में छिपाकर ले जा रहा था नशा, पुलिस ने किया काबू, मामला दर्ज

जालंधर: जिला जालंधर ग्रामीण के मकसूदा थाने की पुलिस ने समाज में फैले नशे पर नकेल कसते हुई बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ट्रक में  नशा छिपाकर लेजा रहे एक नशा तस्कर को काबू किया है। जिससे पुलिस को 35 किलो चूरा पोस्त बरामद किया है। इस संबंध जानकारी देते हुए सुरिंदर पाल धोगड़ी.

जालंधर: जिला जालंधर ग्रामीण के मकसूदा थाने की पुलिस ने समाज में फैले नशे पर नकेल कसते हुई बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ट्रक में  नशा छिपाकर लेजा रहे एक नशा तस्कर को काबू किया है। जिससे पुलिस को 35 किलो चूरा पोस्त बरामद किया है। इस संबंध जानकारी देते हुए सुरिंदर पाल धोगड़ी पी.पी.एस. उप पुलिस कप्तान उपमंडल करतारपुर ने बताया कि ट्रक के चालक ने पुलिस पार्टी की नाकाबंदी देख ट्रक वापिस की ओर मोड़ लिया। हालांकि इस दौरान एसआई कुलबीर सिंह ने साथी कर्मचारियों की मदद से उसे पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस ने उक्त दोषी पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Latest News