26 दिसंबर को हांगचो विकलांग एशियाड के 300 दिन की उलटी गिनती है ।हांगचो विकलांग एशियाड आयोजन समिति ने विकलांग एशियाड का प्रमोशन गीत जारी किया ,जिस का नाम है कि हम सब समान हैं ।इसके साथ नेत्रहीन लोगों के गेट बॉल की स्पर्द्धात्मक इवेंट का प्रचार वीडियो भी जारी किया गया ।
इस प्रमोशन गीत में लोकगीत और ऑपेरा की विशेषताओं का मिश्रण है ,जिस ने प्रकट किया है कि व्यापक विकलांग दोस्त समाज के ख्याल और प्यार से कठिनाइयां दूर कर अपने दिल की आवाज स्वतंत्रता से बुलंद करते हैं ।इस गीत के एमवी ने विकलांग खिलाड़ियों के संघर्ष और खेल की भावना जाहिर की है और जीवन की समानता तथा प्रतिष्ठा पर जोर लगाया । बताया जाता है कि हांगचो विकलांग एशियाड की विभिन्न तैयारियां व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ रही हैं ।इस साल 19 प्रतिस्पर्द्धात्मक स्टेडियमों और विकलांग एशियाड गांवों का निर्माण पूरा किया गया है और शहर में 82 हजार बाधा रहित परियोजनाएं पूरी की गयी हैं।इसके अलावा व्हीलचेयर बास्केटबॉल ,जूडो ,टेबल टेनिस समेत सिलसिलेवार परीक्षात्मक मैच सफलता से आयोजित किये गये ।(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)