विज्ञापन

यमुनानगर की सड़कों पर बेसहारा पशुओं के घूमने से रोजाना हो रहे सड़क हादसे

हरियाणा: यमुनानगर की सड़को पर बेसहारा पशुओं के घूमने से हादसे हो रहे है। रात व सुबह कोहरे की वजह से सडको पर घूम रहे पशु नज़र नहीं आते जिस कारण राहगीर पशुओं से टकरा जाते है और हादसे का शिकार हो जाते है। लेकिन अब नगर निगम इसको लेकर एक अभियान शुरू करने जा.

- विज्ञापन -

हरियाणा: यमुनानगर की सड़को पर बेसहारा पशुओं के घूमने से हादसे हो रहे है। रात व सुबह कोहरे की वजह से सडको पर घूम रहे पशु नज़र नहीं आते जिस कारण राहगीर पशुओं से टकरा जाते है और हादसे का शिकार हो जाते है। लेकिन अब नगर निगम इसको लेकर एक अभियान शुरू करने जा रही है। नगर निगम कमिश्नर आयुष सिन्हा ने बताया की कोहरे को देखते हुए सड़क पर घूम रहे बेसहारा पशुओं पर रिफ्लेक्टर टेप लगाएंगे ताकि सड़क हादसों में कमी आ सके। रिफ्लेक्टर टेप लगी होगी तो वाहन चालकों को कम दिक्कत आएगी। वही उन्होंने कहा की समाज सेवी संघठनो से भी बातचीत कर रहे है की इन बेसहारा पशुओं को किसी गौशाला में शिफ्ट किया जाए।

कमिश्नर ने कहा की एक कंपनी से सर्वे करवाया जाएगा ताकि पता चल सके की जिले में कितने बेसहारा पशु है। उसके बाद योजना बना कर सभी को शिफ्ट करने का कार्य निगम द्वारा किया जाएगा। एक कोहरा और दूसरा बेसहारा पशुओं के होने से राहगीरों को सड़क पर चलना कभी मुश्किल हो गया है तो वही सड़क हादसे भी हो रहे है। सड़क हादसों में कमी आये इसको लेकर अब नगर निगम ने जो अभियान शुरू किया है। उससे सड़क हादसों में कितनी कमी आएगी यह देखेंगे वाली बात होगी।

Latest News