विज्ञापन

कड़ाके की ठंड को देखते हुए आंगनबाडी के बच्चों की छुट्टियां 14 जनवरी तक बढ़ी

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने राज्य में कड़ाके की ठंड और कोहरे को देखते हुए राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टियों को 14 जनवरी 2023 तक बढ़ा दिया है। यह जानकारी पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने दी। कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि बच्चों को सर्दी से.

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने राज्य में कड़ाके की ठंड और कोहरे को देखते हुए राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टियों को 14 जनवरी 2023 तक बढ़ा दिया है। यह जानकारी पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने दी।

कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 14 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सभी हितग्राहियों को टेक होम राशन देंगी। अवकाश के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाएं आंगनबाडी केन्द्रों में पूर्व की भांति ही अपने कर्तव्यों का पालन करेंगी। गौरतलब है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टियां खराब मौसम के कारण बढ़ाई गई हैं।

Latest News