गत सीरि ए चैम्पियन एसी मिलान दस खिलाड़ियों तक सिमटी तोरिनो से 1.0 से हारकर इटालियन कप फुटबॉल से बाहर हो गई। तोरिनो का सामना अब सैंपडोरिया या फ्लोरेंटिना से होगा। तोरिनो के डिफेंडर कोफ्फी डी को 70वें मिनट में दूसरा पीला कार्ड मिल गया लेकिन इसके बावजूद उसने अतिरिक्त समय में एंडारी अडोपो के गोल के दम पर जीत दर्ज की। मिलान ने इससे पहले रोमा से 2.2 से ड्रॉ खेला था।