मलोट: पंजाब के मुक्तसर साहिब जिले के मलोट शहर की 8 वर्षीय पुरअदब कौर एक बार फिर अपने सफरनामे ‘वॉकिंग ऑन क्लाउड्स’ की वजह से चर्चा में हैं। अब चर्चा की वजह उनका ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में ‘यंगेस्ट टू राइट ए ट्रैवेलॉग’ के तौर पर नॉमिनेशन है। पुरअदब कौर शहर के प्रसिद्ध कवि मंगल मदन और कुलवंत कौर की पोती और प्रोफेसर गुरमिंदर जीत कौर और ऋषि हृदेपाल की बेटी हैं।
गौरतलब है कि पुरअदब कौर ने हाल ही में महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज मलोट द्वारा आयोजित अपने नेपाल के अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक दौरे पर आधारित एक सफरनामा लिखा था, जिसके कारण उन्हें ‘भारत की सबसे युवा सफरनामा लेखिका’ का खिताब मिला है।