चंडीगढ़: आप प्रवक्ता मलविंदर कंग ने राहुल गाँधी पर तंज कसते हुए कहा कि जिस गाँधी परिवार ने श्री दरबार साहिब, अकाल तख़्त साहिब पर हमला किया था, अब वो हमें सलाह देंगे। मलविंदर कंग ने राहुल गाँधी पर तंज कसते हुए लिखा है कि ‘बर्तन केतली को काला कह रहा है” शायद राहुल गांधी इस बात से बेखबर हैं कि जिस ‘दिल्ली’ की बात वे अपने परिवार की अगुआई में कर रहे हैं, उसका एकमात्र एजेंडा 1953 से पंजाब को ‘हजारों कट’ से खत्म करना है। एसवाईएल ऑपरेशन, ब्लू स्टार 1984 सिखों का नरसंहार, इसके ज्वलंत उदाहरण हैं।