दिल्ली के जंतर मंतर में धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में बहुत सी बड़ी हस्तियां समर्थन दें रही है। बबिता फोगाट और दीपेंद्र हुड्डा के बाद अब रणदीप सिंह सुर्जेवाल भी पहलवानों का समर्थन करते नज़र आए है। इस दौरान रणदीप सिंह सुर्जेवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि- एक आंसू भी हुकूमत के लिए खतरा है, तुमने देखा नही है, आंखों का समुंदर होना! मोदी जी चुप क्यों हैं?
एक आंसू भी हुकूमत के लिए खतरा है,
तुमने देखा नही है, आंखों का समुंदर होना !मोदी जी चुप क्यों हैं? pic.twitter.com/OVdK9I208f
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 19, 2023