हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए ट्वीट किया। जिस दौरान उन्होंने ने ट्वीट करते हुए कहा कि- आज़ाद हिन्द फ़ौज के जरिए सबके हृदय में आज़ादी की अग्नि प्रज्ज्वलित करने वाले, स्वतंत्रता संग्राम के महानायक ‘नेताजी’ सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन। पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जा रही उनकी जयंती पर नव राष्ट्र के निर्माण में सभी अपना योगदान देने का संकल्प लें।