प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघ मेले में प्रयागवाल थाना अंतर्गत एक शिविर में शनिवार दोपहर आग लग गई, जिससे इस घटना में छह लोग झुलस गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राजीव कुमार पांडेय ने पीटीआई-भाषा को बताया कि माघ मेले में प्रयागवाल थाना अंतर्गत एक शिविर में दोपहर में भंडारा चल रहा था जिसमें गैस सिलेंडर में लीकेज की वजह से आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और इस घटना में छह लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।