विज्ञापन

मध्यम और नौकरीपेशा वालों के लिए बड़ी राहत लेकर आया बजट 2023: CM Khattar

सिरसा: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा, अमृतकाल का यह पहला और क्रांतिकारी बजट है। साल 2023 के इस बजट को हर वर्ग का ख्याल रखकर तैयार किया गया है। युवा, महिला, किसान, उद्यमी, मजदूर सभी वर्गों को बजट का लाभ मिलेगा। वित्त मंत्री.

सिरसा: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा, अमृतकाल का यह पहला और क्रांतिकारी बजट है। साल 2023 के इस बजट को हर वर्ग का ख्याल रखकर तैयार किया गया है। युवा, महिला, किसान, उद्यमी, मजदूर सभी वर्गों को बजट का लाभ मिलेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा टैक्स को लेकर किया ऐलान मध्यम और नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी राहत है। वित्त मंत्री ने ऐलान करते हुए बताया कि 7 लाख तक की आमदनी वाले लोगों को टैक्स में छूट दी गई है। अंत्योदय की भावना को ध्यान में रखकर इस बजट को बनाया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना का बजट बढ़ाना अच्छा कदम है। सीएम खट्टर ने कहा, हम भी केंद्र की बजट से प्रेरणा लेकर आने वाले वक्त में हरियाणा की जनता के लिए बजट तैयार करेंगे।

Latest News