अब सरकारी बसों में सफर करना होगा महंगा, PRTC ने किराया 10 पैसे प्रति किमी बढ़ाने की तैयारी की

अब पंजाब में सरकारी बस में सफर करना होगा महंगा पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (PRTC) ने बस का किराया 10 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाने की तैयारी कर ली है। इस संबंध में प्रस्ताव निगम द्वारा शीघ्र ही पंजाब सरकार को भेजा जा रहा है। हरी झंडी मिलते ही बढ़ा हुआ किराया लागू कर दिया जाएगा।.

अब पंजाब में सरकारी बस में सफर करना होगा महंगा पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (PRTC) ने बस का किराया 10 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाने की तैयारी कर ली है। इस संबंध में प्रस्ताव निगम द्वारा शीघ्र ही पंजाब सरकार को भेजा जा रहा है। हरी झंडी मिलते ही बढ़ा हुआ किराया लागू कर दिया जाएगा। इस संबंध में पीआरटीसी के अधिकारियों ने कहा कि डीजल के रेट बढ़ने से निगम पर आर्थिक बोझ बढ़ा है। ऐसे में सरकार को बस किराया बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। उम्मीद है सरकार इसे मंजूर करेगी। पीआरटीसी के बेड़े में 1238 बसें हैं। जिन्हें रूटों पर चलाने के लिए रोजाना करीब 86 लाख रुपये का डीजल खर्च आता है। लेकिन डीजल की दरों में बढ़ोतरी के बाद अब यह खर्च बढ़कर 80,000 रुपये प्रतिदिन हो गया है।जिसके बाद ये फैंसला लिया गया है।

- विज्ञापन -

Latest News