महाशिवरात्रिः आप सभी भक्तों को बता दें कि इस साल की महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी को मनाया जाएगा। जैसे कि हर साल की तरह इस साल भी यह त्योहार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाएगी। जिसमें भगवान शिव के भक्त घरों में पूजा-अर्चना और व्रत करके भोलेनाथ को पूजा-अराधना करेंगे। कहा जाता है के जो लोग इस दिन श्रद्धापूर्वक व्रत रखते हैं उससे भगवन शिव प्रसन्न हो कर सुख, समृद्धि और हर कष्ट को दूर कर देते हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि कुछ चीजें ऐसी है जो भगवान शिव की बहुत प्रिय होती है। माना जाता है कि इन खास चीजों को शिवरात्रि के दिन घर लाने से भगवान आपकी हर समस्या को जल्द ही दूर कर देते हैं। सिर्फ यही नहीं बल्कि इसके साथ आपके घर में सुख समृधि का वास होता है। इसी के साथ चलिए आपको बताते हैं इन खास चीजों के बारे में-
एक मुखी रूद्राक्ष- एक मुखी रूद्राक्ष को साक्षात भगवान शिव का स्वरूप माना जाता है. एक मुखी रूद्राक्ष को भगवान शिव के मंत्रोच्चार से सिद्ध करने के बाद धारण करने या घर में स्थापित करने से बड़े से बड़ा संकट टल जाता है।
रत्नों से बना शिवलिंग- शिवलिंग का जलाभिषेक किए बिना महाशिवरात्रि का त्योहार पूरा नहीं होता है. इसे घर के मंदिर में रखें और महाशिवरात्रि के बाद भी इसकी नियमित पूजा करें।
पारद शिवलिंग- पारद शिवलिंग को घर में रखने से पितृ दोष, कालसर्प दोष और वास्तु दोष से मुक्ति मिलती है. मइसे घर में लाने के बाद इसकी नियमित पूजा करें और भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें।
ताम्बे का कलश- महाशिवरात्रि के दिन ताम्बे के कलश से शिवलिंग का जलाभिषेक कर महादेव को प्रसन्न किया जा सकता है. ऐसा कहते हैं कि जिन घरों में अक्सर लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं, वहां सुख-शांति के लिए ताम्बे का कलश रखना उत्तम होता है।
महामृत्युंजय यंत्र- ऐसी मान्यताएं हैं कि जिस घर में महामृत्युंजय यंत्र की नियमित पूजा होती है, वहां कभी रोग, तंगी या परेशानियां दस्तक नहीं देती हैं. आप महाशिवरात्रि पर घर के लिए महामृत्युंजय यंत्र भी लेकर आ सकते हैं।